जमशेदपुर. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) की ओर से रांची के इंटरनेशनल स्टेडियम में जेएससीए इंस्टीच्यूशन टी-20 लीग का आयोजन 24 मई से होगा. 28 मई तक चलने वाली इस लीग में मेकन, सेल, गुरुदेव प्रोजेक्ट, रैमसन डेवलपर्स (ग्रुप-ए), रुंगटा माइंस, मिश्रीलाल जैन, आरएसबी ग्रुप सेरसा सीकेपी (ग्रुप-बी) की टीमें हिस्सा लेंगी. रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के मुख्य ग्राउंड व ओवल मैदान दोनों में मुकाबले खेले जायेंगे. सेमीफाइनल मैच 27 को और फाइनल मैच 28 मई को होगा. पहला मैच मेकन स्पोर्ट्स क्लब व रैमसन डेवलपर्स के बीच खेला जायेगा. नहीं खेलेगी टाटा स्टील की टीम इस टूर्नामेंट में टाटा स्टील की टीम हिस्सा नहीं लेगी. टीम प्रबंधन ने टूर्नामेंट में इंट्री लेने की इच्छा नहीं जतायी है. वहीं, टाटा मोटर्स, पवन ऑटो, नाग मोटर्स की टीम ने भी इस टूर्नामेंट इंट्री नहीं भेजी है. इसलिए इस वर्ष टीमों की संख्या कम होगी. जिससे खिलाड़ियों को कम मैच मिलेंगे. इस वर्ष टाटा स्टील की टीम ऑल इंडिया इंटर स्टील प्लांट क्रिकेट टूर्नामेंट में भी हिस्सा नहीं लिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है