जमशेदपुर. धनबाद में खेले गये जेएससीए अंतर जिला अंडर-15 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के एक मैच में जमशेदपुर की टीम ने खूंटी को आठ विकेट से हराया. खूंटी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.4 ओवर में दस विकेट पर 71 रन बनाए. जमशेदपुर की रिया राय व अनुष्का महतो ने तीन-तीन विकेट लिये. इशिका सिंह को दो विकेट मिला. जवाब में जमशेदपुर की टीम 13.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 72 रन बनाकर मैच जीत लिया. अनन्या वर्मा ने 36 और रायनिदत्ता हपडगडा ने 21 रनों की पारी खेली. अनुष्का को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है