जमशेदपुर. धनबाद में खेले गये जेएससीए अंडर-15 अंतर जिला महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के एक मैच में जमशेदपुर की टीम ने लोहरदगा को नौ विकेट से हराया. लोहरदगा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 107 रन बनाए. मीत वर्मा ने 30 रनों की पारी खेली. जवाब में जमशेदपुर की टीम 14.2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाकर मैच जीत लिया. अनन्या वर्मा ने 53 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. अनन्या को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है