जमशेदपुर. हजारीबाग की टीम ने टेल्को मैदान में खेले गये जेएससीए अंतर जिला अंडर-19 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के एक मैच में गिरीडीह को 8 विकेट से हराया. गिरीडीह की टीम ने पहले बल्लेबाजी करेत हुए 40 ओवर में नौ विकेट पर 143 रन बनाए. कुमारी खुशी ने 27 रनों की पारी खेली. हजारीबाग की सोनम कुमारी ने तीन विकेट लिये. जवाब में हजारीबाग की टीम 35.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाकर मैच जीत लिया. वर्षा कुमारी ने 60 रनों की पारी खेली. श्रेया शाह ने 56 रन बनाए. हजारीबाग की वर्षा कुमारी प्लेयर ऑफ मैच रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है