Jamshedpur news.
जुगसलाई नगर परिषद ने विश्व पर्यावरण दिवस पर एक महत्वपूर्ण पहल की, जिसका उद्देश्य प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना और पर्यावरण की रक्षा करना था. इस कार्यक्रम में पौधरोपण, चित्रकला और निबंध लेखन प्रतियोगिता, कपड़े के थैले वितरण और प्लास्टिक कलेक्शन ड्राइव जैसी गतिविधियां शामिल थीं. बच्चों के लिए चित्रकला और निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विजेताओं को विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान, लोगों को प्लास्टिक प्रदूषण के खतरों के प्रति जागरूक किया गया और उन्हें सिंगल यूज प्लास्टिक से बचने के लिए प्रोत्साहित किया गया. इसके अलावा लोगों को पेपर बैग और कपड़े के बैग का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है