Jamshedpur news.
जुगसलाई नगर परिषद ने ‘सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ’ अभियान के तहत मंगलवार को कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. इस अभियान के तहत परिषद ने स्वच्छ सार्वजनिक स्थल, स्वच्छ नालियां और जल निकायों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया है. साथ ही लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए भी काम किया जा रहा है. इस अभियान के माध्यम से, जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में स्वच्छता और स्वास्थ्य के स्तर में सुधार करने के लिए काम कर रही है. यह पहल स्वच्छ भारत अभियान के तहत की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है