Jamshedpur News :
कदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत उलियान चौक के पास रविवार की रात 9:30 बजे के करीब तेज रफ्तार कार (जेएच05ई 8649) ने एक स्कूटी (जेएच05बीवी 0571) में टक्कर मार दी. इसके बाद एक बाइक में भी टक्कर मारी. कार की जोरदार टक्कर से स्कूटी सवार कुछ दूरी पर जा गिरा. वहीं, बाइक सवार को हल्की चोट आयी है. दोनों वाहन में धक्का मारने के बाद कार सामने सड़क किनारे बने चबूतरा से टकरा गयी. हादसा के बाद स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गये. स्थानीय लोगों ने कार चालक कदमा रामनगर निवासी अमन कुमार की जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान करीब 45 मिनट तक हंगामा होता रहा. इस दौरान सड़क जाम की स्थिति बनी रही. सूचना मिलने पर पहुंची कदमा थाना पुलिस ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया. पुलिस घायल स्कूटी सवार को टीएमएच ले गयी, जहां उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. स्थानीय लोग कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. पुलिस कार चालक अमन कुमार को पकड़ कर थाना ले गयी. वहीं कार को भी जब्त कर ली.साकची: कार ने बाइक में मारी टक्कर, युवक घायल
साकची थाना अंतर्गत महाराणा प्रताप चौक के पास रविवार की शाम में तेज रफ्तार कार ने एक बाइक में टक्कर मार दी. धक्का लगने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद चालक कार लेकर साकची की ओर फरार हो गया. इधर, मौके पर मौजूद लोगों ने घायल युवक को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है