Jamshedpur News : टेल्को खड़ंगाझार की दुर्गा कुमारी से दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करने के एवज में एक लाख रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में कदमा थाना के दारोगा सुनील कुमार दास को निलंबित कर दिया गया है. एसएसपी पीयूष पांडेय ने यह कार्रवाई सिटी एसपी कुमार शिवाशीष की जांच रिपोर्ट के आधार पर की. दुर्गा कुमारी ने अपने पति और ससुरालवालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कदमा थाना में केस दर्ज कराने के लिए लिखित शिकायत की थी, लेकिन थाना में मामला दर्ज नहीं किया गया. इसके बाद उन्होंने सिटी एसपी से मिलकर पूरे मामले की शिकायत की. सिटी एसपी ने जांच में रिश्वत मांगने के आरोप को सही पाया, जिसके बाद महिला थाना में मामला दर्ज कराया गया और संबंधित दारोगा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है