24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kargil Vijay Diwas: पाक सैनिकों को खदेड़ कर टाइगर हिल पर फहराया था तिरंगा, शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि

कारगिल युद्ध की 23वीं वर्षगांठ पर शहीद जवानों को जमशेदपुर के पुलिस लाइन स्थित वॉर मेमोरियल श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस युद्ध में पाक सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए टाइगर हिल पर विजय पताका फहराया.

Kargil Vijay Diwas: कारगिल युद्ध (kargil war) की 23वीं वर्षगांठ के अवसर पर शहीद बहादुर फौजियों को गोेलमुरी पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर मंगलवार को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस युद्ध में भारतीय सेना के 527 सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए एवं लगभग 1300 सैनिक घायल होने के बावजूद टाइगर हिल (Tiger Hill) पर विजय पताका फहराकर देश का नाम रोशन किया.

वॉर मेमाेरियल में दी गयी श्रद्धांजलि

वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने पुलिस लाइन स्थित वॉर मेमोरियल (War Memorial) पर सुबह सात बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. जिसमें आर्मी कैंप, सोनारी से कर्नल एबी मुगल के प्रतिनिधि के रूप में मेजर विकास कुमार कमल एवं नायब सूबेदार जितेंद्र कुमार, गोलमुरी पुलिस लाइन के सार्जेंट मेजर धर्मेंद्र कुमार, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष बृज किशोर सिंह, संयोजक राजीव रंजन, मंत्री दिनेश सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हवलदार रमेश सिंह, उपाध्यक्ष डॉक्टर कमल शुक्ला, कोषाध्यक्ष अमित कुमार समेत अन्य सैनिकों ने आयोजन में शामिल होकर पुष्प चक्र एवं श्रद्धासुमन अर्पित किये.

कारगिल युद्ध की जानकारियों की साझा की

कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिलाध्यक्ष बृजकिशोर सिंह ने कारगिल युद्ध की जानकारियां साझा की. कारगिल द्रास यात्रा से लौटे डॉ कमल शुक्ला ने कारगिल की वर्तमान परिस्थिति की जानकारी दी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेजर विकास कुमार कमल ने कहा कि पूर्व सैनिकों द्वारा वीरों की शहादत को भावपूर्ण ढंग से व्यक्त कर शहादत को गौरवांवित किया. वहीं, सार्जेंट धर्मेंद्र कुमार ने पूर्व सैनिकों की सराहना करते हुए कहा कि अमर शहीदों के सम्मान में आपके द्वारा किया गया हर कार्य सराहनीय एवं अनुकरणीय है.

Also Read: Kargil Vijay Diwas: साहिबगंज के शहीद जोनाथन मरांडी ने दुश्मनों को दिया था करारा जवाब, पत्नी को है गर्व

सैनिकों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित

प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी सैनिकों के सम्मान में कार्यक्रम होते रहेंगे. वर्किंग डे होने के बावजूद काफी संख्या में सदस्य आयोजन में शामिल हुए. पूर्व सैनिकों द्वारा किये गये कार्यों का ही सिविल समाज अनुकरण करता है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सार्जेंट अशोक श्रीवास्तव, भोला प्रसाद सिंह, सतनाम सिंह, चंद्रमा सिंह, बरमेश्वर पांडे, विजय शंकर पांडे, मुन्ना दुबे, उत्पल सिन्हा, रामाशंकर सिंह, अजय कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, विवेक कुमार सिंह, हरेंदु शर्मा, रमेश शर्मा, हंसराज सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह और राजू रंजन सहित सैकड़ों सदस्य शामिल थे.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel