23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमशेदपुर में करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सिंह की गोली मारकर हत्या, रोड जाम

Karni Sena President Killed in Jamshedpur: करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय सिंह की जमशेदपुर में हत्या कर दी गयी है. विनय सिंह के माथे में गोली मारी गयी है. बाद में उनके हाथ में पिस्तौल थमा दी गयी है. घटना जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र के बालीगुमा इलाके में हुई है.एनएच33 से 200 मीटर अंदर गौड़ोड़ा जंगल में उनका शव मिला है. हत्या का शक अपराधी माशूक मनीष पर है. वह एक महीने से विनय सिंह का पीछा कर रहा था.

Karni Sena President Killed in Jamshedpur| जमशेदपुर में हत्या की बड़ी वारदात सामने आयी है. यहां करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह ( 46 ) की अज्ञात लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी है. घटना रविवार की है. वे मानगो स्थित आस्था स्पेस टाउन के निवासी थे. दोपहर में उन्होंने अपने घर में बताया था कि वे किसी दोस्त के साथ जमीन देखने जा रहे हैं, जिसके बाद वे देर शाम तक घर नहीं लौटे. रात करीब 10 बजे सूचना मिली कि एमजीएम थाना क्षेत्र के एनएच-33 से करीब 200 मीटर अंदर गौड़गोड़ा (बालीगुमा) गांव के जंगल में एक व्यक्ति का शव मिला है. घटनास्थल पर पहुंचने पर विनय सिंह के परिजनों ने शव की पहचान की. उनके माथे में गोली मारने का निशान था. शरीर पर भी चोट के कई निशान मौजूद थे. गिरने की अवस्था में उनके हाथ में एक पिस्तौल भी थी. परिजनों का कहना है कि यह स्पष्ट रूप से सुनियोजित हत्या है. पिस्तौल विनय सिंह की नहीं थी. अपराध से उनका कोई वास्ता नहीं है. हत्या के बाद पिस्तौल उनके हाथ में थमा दी गयी है.

घटनास्थल से स्कूटी और मोबाइल जब्त

घटना की जानकारी मिलने पर एमजीएम थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव के स से एक पिस्तौल, विनय सिंह की स्कूटी और मोबाइल जब्त कर लिया है. शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया गया, लेकिन वहां मौजूद समर्थकों और परिजनों ने इसका विरोध किया. बाद में एंबुलेंस बुलाकर शव को उठाया गया. घटनास्थल पर देर रात तक भारी संख्या में समर्थकों की भीड़ जुटी रही. आक्रोशित लोगों ने एनएच जाम करने की कोशिश की, जिस कारण पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती करनी पड़ी.

पुलिस से की गयी थी पीछा करने की शिकायत

पुलिस सूत्रों के अनुसार, विनय सिंह की नजदीकी मानगो के कुख्यात अपराधी गणेश सिंह से थी. पुलिस को संदेह है कि हत्या में माशूक मनीष का हाथ हो सकता है. माशूक ने दो वर्ष पूर्व भुइयांडीह में टकलू लोहार की गोली मारकर हत्या की थी. विनय सिंह को कुछ माह पहले धमकियां मिल रही थीं. इसके अलावा उनका पीछा भी किया जा रहा था. इस मामले की शिकायत उन्होंने पुलिस के वरीय अधिकारियों से की थी. विनय सिंह के दो बेटे हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हत्या के बाद इलाके में तनाव, समर्थक और परिजनों ने डिमना चौक किया जाम

विनय सिंह की हत्या की खबर मिलते ही करणी सेना से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ता, नेता और परिचित घटनास्थल पर पहुंचे. भाजपा नेता नीरज सिंह, करणी सेना के कन्हैया सिंह, हरि सिंह राजपूत, अप्पू तिवारी समेत कई प्रमुख चेहरे भी वहां मौजूद रहे. परिजनों ने स्पष्ट कहा कि विनय सिंह की किसी से व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं थी, यह हत्या साजिशन की गयी है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. यह पता लगाया जा रहा है कि वे किसके साथ वहां पहुंचे थे और किसने उन्हें बुलाया था. हादसा की जानकारी मिलने पर मानगो, बागबेड़ा, गोविन्दपुर, आदित्यपुर, गम्हरिया समेत कई क्षेत्र से भी लोग पहुंचे. विनय सिंह का शव देख लोग आक्रोशित हो गये. इसके बाद समर्थक और परिजनों ने डिमना चौक जाम कर दिया. काफी देर तक विरोध प्रदर्शन किया. गुस्साये लोग जल्द से जल्द शव उठाने की बात कर रहे थे. एंबुलेंस नहीं पहुंचने पर लोग पुलिस से उलझ रहे थे.

इसे भी पढ़ें

LPG Price Today: 21 अप्रैल को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें

Road Accident : बारात से लौट रही कार को हाइवा ने मारी जोरदार टक्कर, 1 की मौत, 4 गंभीर

Jharkhand Weather Today: बढ़ने लगा झारखंड का तापमान, कैसा रहेगा आज का मौसम

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel