बकरीद में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने व थाना प्रभारियों को सतर्क रहने का दिया निर्देश
Jamshedpur News :
कोल्हान डीआइजी का प्रभार लेने के बाद अनुरंजन किस्पोट्टा शुक्रवार को पहली बार जमशेदपुर पहुंचे. यहां एसएसपी कार्यालय में उन्होंने सभी डीएसपी व थाना प्रभारी के साथ बैठक की. बैठक में डीआइजी ने निर्देश दिया कि गैंगस्टर के अलावा उनके गुर्गों पर नजर रखें. उनके आर्थिक स्त्रोत का पता लगायें. इसके अलावा लंबित केस का निपटारा जल्द से जल्द करें.वारंट व इश्तेहार का तामिला करायें. बैठक के दौरान उन्होंने बकरीद के मद्देनजर सभी थाना प्रभारी को अलर्ट रहने का निर्देश दिया. वहीं दागियों पर नजर रखने की बात कही. इसके अलावा सोशल मीडिया के भ्रामक पोस्ट पर भी नजर रखें. बैठक की शुरुआत में उन्होंने सभी थाना प्रभारी व डीएसपी से परिचय लिया. बैठक में एसएसपी पीयूष पांडेय, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष के अलावा सभी डीएसपी व थाना प्रभारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है