जमशेदपुर. स्पोर्ट्स ऑथिरिटी ऑफ इंडिया, भारतीय तीरंदाजी संघ और झारखंड तीरंदाजी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेलो इंडिया सिटी ओपन आर्चरी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में इंडियन, कंपाउंड व रिकर्व वर्ग के कुल 200 तीरंदाजों (महिला-पुरुष) ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के विजेताओं को भारतीय तीरंदाजी संघ के ज्वाइंट सेक्रेटरी सुमन चंद मोहंती, द्रोणाचार्य और पद्मश्री से सम्मानित अंतरराष्ट्रीय कोच पूर्णिमा महतो, कंपीटिशन डायरेक्टर एल मूर्ति, अंतरराष्ट्रीय कोच हरेंद्र सिंह और बीएस राव ने पुरस्कृत किया. महिला कंपाउंड वर्ग में जमशेदपुर की राज अदिति चैंपियन बनी. मेघा बेसरा उपविजेता व अंजु गार्गी तीसरे स्थान पर रही. पुरुष कंपाउंड वर्ग में कौशल लाल विजेता, राज चातर उपविजेता व आशीष कुमार सिंह तीसरे स्थान पर रहे. महिला रिकर्व वर्ग में मेघा उरांव पहले, सृष्टि व्यास दूसरे व नेहा नाग तीसरे स्थान पर रही. रिकर्व महिला वर्ग में अंबालेकर वानियांग पहले, कृष्णा पिंगुआ दूसरे व प्रतीक कुमार साहा तीसरे स्थान पर रहे. महिला इंडियन राउंड में वर्षा खालको पहले, प्रिया महाली दूसरे व चांदमनी कुंकल तीसरे स्थान पर रही. पुरुष इंडियन राउंड में माधो बिरुआ पहले, सुनील हेस्सा दूसरे व चंदन प्रमाणिक को तीसरे स्थान मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है