जमशेदपुर. बिहार के भागलपुर में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में जमशेदपुर के युवा तीरंदाज दिव्यांशु सिंह का शानदार प्रदर्शन जारी है. कंपाउंड वर्ग में तीरंदाजी करने वाले दिव्यांशु ने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. सेमीफाइनल मैच में दिव्यांशु ने राजस्थान के तीरंदाज देवांश सिंह को हराया. एटीसी बर्मामाइंस में कोच रोहित कुमार से ट्रेनिंग हासिल करने वाले 17 वर्षीय दिव्यांशु बुधवार को फाइनल मैच में महाराष्ट्र के मानव जाधव से भिडे़ंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है