जमशेदपुर. भुवनेश्वर में आयोजित कलिंगा सुपर कप फुटबॉल प्रतियोगिता के राउंड ऑफ 16 के एक मैच में जमशेदपुर फुटबॉल क्लब का सामना हैदराबाद एफसी से गुरुवार को होगा. नॉकऑउट इस मैच में जमशेदपुर की टीम हर हाल में जीत दर्ज करके क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करना चाहेगी. इंडियन सुपर लीग 2024-25 सीजन के सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली जमशेदपुर की टीम बेहद मजबूत है. टीम में गोलकीपर अल्बिनो गोम्स, स्टीफन एजे जैसे खिलाड़ी है. जो, डिफेंस को मजबूती दे रहे हैं. मैच से पूर्व जेएफसी के मुख्य कोच खालिद जमील ने कहा कि यह एक नॉऑउट मुकाबला है. इसलिए हमें अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा. खालिद ने कहा कि हैदराबाद की टीम कोच शमील चेम्बकाथ की अगुआई में बेहद संतुलित है. आइएसएल 2024-25 सीजन में जेएफसी व हैदराबाद के बीच दो मैच खेले गये थे. इसमें से दोनों टीमों ने एक-एक मुकाबले अपने नाम किये थे. यह मैच बुधवार को कलिंगा स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे शुरू होगा. इसका सीधा प्रसारण जियोहॉटस्टार पर होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है