जमशेदपुर. कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड और कोडरमा जिला कबड्डी एसोसिएशन की ओर से 22-24 अप्रैल तक कोडरमा प्रो कबड्डी लीग झारखंड सीजन-1 का आयोजन कोडरमा में होगा. इस प्रतियोगिता में पूर्वी सिंहभूम जिले के कुल 17 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. आयोजकों ने इस लीग के लिए दस अलग-अलग टीमें गठित की है. इन टीमों में खिलाड़ियों का चयन ऑक्शन के आधार पर किया गया है. सबसे अधिक पूर्वी सिंहभूम जिले के खिलाड़ियों पर टीम के मालिकों ने बोली लगायी. लीग के लिए चुने गये खिलाड़ियों में राजा रणवीर, रोशन कुमार, विकास कुमार, सोनू कुमार, विनय गुप्ता, सुमन महतो, प्रेम कुमार स्वामी, तापस मंडल, रामेश्वर मांडी, राधिका बानरा, आकांक्षा जायसवाल, बॉबी कुमारी, निशु बेक, मेघली पातर, लक्ष्मी मार्डी, विनीता मुर्मू, पूजा देवी मांडी शामिल है. इस लीग में जमशेदपुर के जगदीश कुमार व सुखदेव सिंह तकनीकी पदाधिकारी के रूप में अपना योगदान देंगे. उक्त जानकारी पूर्वी सिंहभूम जिला कबड्डी संघ के चंद्रशेखर ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है