बीएसएनएल की भारत नेट उद्यमी योजना के तहत मिलेगा मुफ्त कनेक्शन व मॉडम
Jamshedpur News :
केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए बीएसएनएल भारत नेट उद्यमी योजना के तहत कोल्हान के सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाके के लोगों को हाई स्पीड इंटरनेट उपलब्ध करा रही है. सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाका जहां किसी निजी कंपनी का ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट कनेक्शन नहीं है, वहां बीएसएनएल द्वारा नेट की सुविधा पहुंचायी जा रही है. केंद्र सरकार की इस योजना के तहत ग्रामीणों को फ्री में भारत नेट का ऑप्टिकल फाइबर कनेक्शन प्रदान की जा रही है.बीएसएनएल के महाप्रबंधक विजय कुमार ने बताया कि योजना के तहत फ्री में कनेक्शन व मॉडम भी दिये जायेंगे. सिर्फ उपभोक्ताओं को हर माह रिचार्ज कराना होगा. कोल्हान के अधिकांश पंचायत में ऑप्टिकल फाइबर लगा दिये गये हैं, लेकिन सभी पंचायत में उद्यमी नहीं बन पाये हैं. जिस कारण कनेक्शन सभी जगह नहीं पहुंचे हैं. पंचायत के वैसे लोग जो उद्यमी बनना चाहते हैं, वे बीएसएनएल कार्यालय में आधार कार्ड लेकर आयेंगे, तो उन्हें उद्यमी बनाकर उस क्षेत्र में कनेक्शन देना शुरू कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है