शिविर समाज की अपेक्षाओं को पूर्ण करेगा : शिव शंकर सिंह
Jamshedpur News :
कोशिश एक मुस्कान लाने की संस्था द्वारा सात सितंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा. शिविर को सफल बनाने के लिए रविवार को गोलमुरी स्थित केबल वेलफेयर एसोसिएशन के हॉल में बैठक संरक्षक शिव शंकर सिंह की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में शहर के कई प्रमुख संस्थाओं के प्रतिनिध व बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया. शिवशंकर सिंह ने बताया कि शिविर बड़े स्तर पर होगा और समाज की अपेक्षाओं को पूर्ण करेगा. रक्तदान संयोजक त्रिदेव सिंह ने शिविरों को बेहतर बनाने के लिए उपस्थित लोगों से सुझाव मांगे. बैठक में मुख्य रूप से कंचन डे, राजेश, राजीव, प्रदीप सिंह भोजपुरिया, अनूप सिंह राजा, मनोज सिंह उज्जैन, रंजीत सिंह, मनोरमा सिंह, कविता सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में समाजसेवी व संगठन से जुड़े सदस्य उपस्थित हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है