Jamshedpur news.
झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने गुरुवार को शहर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इसके बाद उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने बातचीत कर शेल्टर होम खोलने व प्रभावित परिवारों के लिए भोजन व अन्य राहत सामग्री व्यवस्था करने को कहा. इधर उपायुक्त के आदेश के बाद जेएनएएसी, एमएनएसी की टीमें प्रभावित इलाकों का दौरा कर राहत सामग्री बांटने पर जुट गयी है और प्रभावित परिवारों को सुरक्षित इलाकों में पहुंचाने का काम कर रही है. राहत कार्य में झामुमो नेता अंकित सूर्यवंशी, कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर, राजेश सिंह, गुरमीत गिल, मो सरफराज, रानू मंडल, चंदन यादव, राहुल तिवारी समेत अन्य जुटे हुए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है