Jamshedpur news.
जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत हितकू पंचायत सचिवालय का रविवार को शिलान्यास किया गया. पंचायत सचिवालय का विधिवत शिलान्यास जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, जमशेदपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित प्रकाश, जिला परिषद सदस्य परितोष सिंह, मुखिया पलटन मुर्मू व पंचायत समिति सदस्य दीपू सिंह ने नारियल फोड़कर संयुक्त रूप से किया. मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा पंचायत सचिवालय नहीं होने की वजह से आम नागरिकों को योजनाओं का लाभ उठाने में कठिनाई होती थी. इस अवसर पर उप मुखिया उत्तम रजक, वार्ड सदस्य जालंधर सिंह, श्रीकांत सिंह, फकीर दास, बुधराम हेंब्रम, सोनाराम सोरेन, जगन दास, मदन दास, बाबू दास, दमन टुडू व कुमार मार्डी समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है