पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने उच्च शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव से की मुलाकात
कोल्हान के उच्च शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर हुई विस्तार से चर्चा
Jamshedpur News :
झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने मंगलवार को रांची स्थित राज्य उच्च शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव राहुल पुरवार से मुलाकात कर कोल्हान प्रमंडल में उच्च शिक्षा से जुड़े कई अहम मुद्दों को उठाया. उन्होंने जमशेदपुर में टेक्निकल यूनिवर्सिटी, फिनटेक यूनिवर्सिटी, साइंस सिटी और साइंस एग्जिबिशन सेंटर की स्थापना की मांग प्रमुखता से की. इस पर सचिव ने कहा कि जमीन चिन्हित कर ली गयी है और इसी सप्ताह विभाग की तकनीकी टीम, बोड़ाम, को-ऑपरेटिव कॉलेज की जमीन समेत सभी विकल्पों की स्थल जांच करेगी और फिर आगे की प्रकिया पर काम होगा. पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने सेल्फ फाइनेंस स्कीम से चल रहे बीएड संकाय के संविदा पर कार्यरत शिक्षकों का पारिश्रमिक राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों में चल रहे कोर्सेस के लिए निर्धारित पारिश्रमिक को समान करने, शिक्षकों के नियमितीकरण तथा घाटशिला के लिए स्वीकृत ट्राइबल यूनिवर्सिटी में वीसी की नियुक्ति की मांगों को लेकर सचिव से चर्चा की. सचिव ने कुणाल को बताया कि समान वेतनमान पर सरकार के स्तर पर रेगुलेशन बन रहा है और अगले दो से तीन महीनों में लागू करने की योजना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है