27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : सोनारी की एंग्लो इंडियन पेट्रिसिया मेजोरी की अंतिम इच्छा की गयी पूरी, पार्थिव शरीर का पहले हुआ अंतिम संस्कार, फिर अस्थियों को दफनाया

Jamshedpur News : सोनारी आदर्शनगर की 83 वर्षीय एंग्लो इंडियन महिला पेट्रिसिया मेजोरी सैंडिस का अंतिम संस्कार उनकी अंतिम इच्छा के अनुरूप बुधवार को पूरे सम्मान के साथ किया गया.

अपने बच्चों को अंतिम इच्छा बता गयीं थीं पेट्रिसिया, जिसका समाज ने भी किया समर्थन

Jamshedpur News :

सोनारी आदर्शनगर की 83 वर्षीय एंग्लो इंडियन महिला पेट्रिसिया मेजोरी सैंडिस का अंतिम संस्कार उनकी अंतिम इच्छा के अनुरूप बुधवार को पूरे सम्मान के साथ किया गया. पहले सुवर्णरेखा बर्निंग घाट में उनका दाह संस्कार हुआ, फिर उनकी अस्थियों को बेल्डीह कब्रिस्तान में उनके माता-पिता और बहन की कब्र के पास दफनाया गया.

पेट्रिसिया मेजोरी ने अपने जीवनकाल में ही अपने तीनों बच्चों-पॉल सैंडिस, इयन सैंडिस और ग्लैंडा सैंडिस को स्पष्ट कर दिया था कि मृत्यु के बाद उनके शरीर को अग्नि को समर्पित किया जाये, फिर अस्थियों को दफना दिया जाये. पेट्रिसिया की बहन डोरीन हर्न ने भी यही अंतिम इच्छा जाहिर की थी. कनाडा में मौत के बाद उनका दाह संस्कार वहीं किया गया था. इसके बाद उसकी अस्थियों को जमशेदपुर के बेल्डीह कब्रिस्तान में माता-पिता की कब्र के बगल दफना दिया गया था. अब पेट्रिसिया की कब्र भी माता-पिता और बहन के बगल में बनी है.

कोलकाता से पहुंचे पुत्र पॉल सैंडिस और इयन सैंडिस के अनुसार पेट्रिसिया मेजोरी का जन्म जमशेदपुर में हुआ था. कॉन्वेंट से शिक्षा और यहीं पली-बढ़ी फिर उनका विवाह जमशेदपुर के एंग्लो इंडियन एआरसी सेंडिस से हो गया. टाटा स्टील और एचसीएल में नौकरी की और यहां की संस्कृति से काफी प्रभावित रहीं. उनकी बेटी ग्लैंडा सैंडिस दिल्ली की एक पब्लिशिंग हाउस में कार्यरत है. पुत्र पॉल सैंडिस और इयन सैंडिस ने बताया कि सोमवार को मां का निधन टीएमएच में इलाज के दौरान हो गया. इसके बाद हम तीनों भाई-बहनों ने अपने करीबी रिश्तेदारों को उनकी अंतिम इच्छा बतायी और चर्च को भी इससे अवगत कराया. सभी ने अंतिम इच्छा पूरी करने की बात कही. बर्निंग घाट कमेटी के गणेश राव ने काफी सहयोग किया.

बुधवार की सुबह सेंट जॉर्ज चर्च बिष्टुपुर में अंतिम प्रार्थना हुई और उसके बाद सुवर्णरेखा बर्निंग घाट में संस्कार हुआ. वहां से मिली अस्थियों को बेल्डीह कब्रिस्तान में शाम को दफना दिया गया. इस दौरान फादर विजय नाग ने बाइबिल पाठ किया. इस अवसर पर जेम्स दयाल, कॉलिन, सुजीत मिश्रा, डिन डिसूजा, नेवल मैथ्यूज, रॉनी डीकोस्टा, हिलेरी डिसूजा, अभिजीत बलमुचू, यूस्टेज नीड, सैंड्रा, अधिवक्ता कुलबिंदर सिंह, मानवाधिकार कार्यकर्ता पीके दास आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel