Jamshedpur news.
परसुडीह क्षेत्र के हलुदबनी डूंगरीटोला में शुक्रवार को पान गुरु स्व. मुकुंद राम तांती का 20वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. तांती बुनकर कल्याण समिति के अध्यक्ष मंगल तांती के नेतृत्व में पान गुरु स्व. मुकुंद राम तांती की तसवीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. समिति की ओर से उनकी स्मृति में 60 बच्चों में पाठ्य सामग्री वितरित किया. वहीं समिति के सदस्यों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया. इस दौरान तांती बुनकर कल्याण समिति ने सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक व शैक्षणिक रूप से समाज को समृद्ध व विकसित बनाने का संकल्प लिया. इस अवसर पर उपाध्यक्ष बिरजू पात्रो, सचिव राजू पात्रो, झारखंड प्रदेश पान तांती कल्याण समिति से हेमंत पान, बंक्षानिधि केसरी, जेएलकेएम नेता भरत सिंह, सदन पात्रो, बिनोद पात्रो, संतोष दास, अरुण दास, उपेंद्र दास, निमाई हेंब्रम समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है