Jamshedpur news.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर जुगसलाई में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट निर्माण कार्य का शिलान्यास जुगसालाई विधायक मंगल कालिंदी ने किया. मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था सभी तरह से दुरुस्त हो. इसे लेकर हेमंत सरकार पूरी तरह से गंभीर है. उन्होंने और कहा कि क्षेत्र का विकास पहली प्राथमिकता है. इसके तहत स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और सिंचाई योजनाओं पर विशेष रूप से जोर दिया जा रहा है. पूर्वी सिंहभूम जिला (स्वास्थ्य विभाग) से स्वीकृत योजना जुगसलाई-सह-गोलमुरी प्रखंड अंतर्गत इस योजना को स्वीकृति मिली थी. इस अवसर पर विजय अग्रवाल, मानिक मल्लिक, मोहमद जमील, मुकेश शर्मा, राजन मिश्रा, शामू मल्लिक, रंजन पांडेय, मोनू तिवारी, अब्दुल कादिर, दिनेश जयसवाल, सुनील, विष्णु सोनकर, नेहा देवी, सोनू सिंह, आकाश समेत अन्य काफी स्थानीय लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है