Jamshedpur news.
रुसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस में वैल्यू इंजीनियरिंग के जनक एलडी माइल्स की 122वीं जयंती का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में 80 से अधिक प्रतिनिधियों ने प्रत्यक्ष और ऑनलाइन माध्यम से भाग लिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टीआरएफ के एमडी यूके सिंह, विशिष्ट अतिथि हाइको ग्रुप के सीइओ सह एमडी तापस साहू और विशिष्ट अतिथि आरकेएफएल के मुख्य परिचालन पदाधिकारी शक्ति सेनापति उपस्थित थे. सभी ने इंजीनियरिंग कोर्स में वेव को शामिल करने पर जोर दिया. सत्र में एनआइटी जमशेदपुर के विद्युत विभाग के विभागाध्यक्ष मधु सिंह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. इस अवसर पर वैल्यू इंजीनियरिंग के माध्यम से की गयी प्रोजेक्ट और क्विज का आयोजन किया गया. इस्टर्न जोनल काउंसिल (इजेडसी) की टीम का नेतृत्व जेमिपोल की एमडी स्वास्तिका बसु, सचिव चंदन सिंह, कोषाध्यक्ष वीआर कृष्णा, आलोक घोषाल, सूर्य प्रभाकर, रमन झा, गरिमा गौरव, नरेश रावौर समेत अन्य सक्रिय सदस्यों ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है