Jamshedpur news.
खेरवाल एजुकेशन ट्रस्ट भागाबांधा की ओर से समाज की शैक्षणिक स्थिति को मजबूत करने के लिए एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया नयी दिल्ली के सेवानिवृत्त महाप्रबंधक शंकर मार्डी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड पुलिस एसोसिएशन रांची के प्रदेश अध्यक्ष राहुल कुमार मुर्मू, विनोद टुडू, जदूनाथ बास्के, किष्टो मुर्मू, रामसाई मुर्मू, सिदो हेंब्रम मौजूद थे. मौके पर मुख्य अतिथि शंकर मार्डी ने कहा कि समाज की उन्नति व प्रगति के लिए सबों को चिंतन-मंथन करना जरूरी है. किन्हीं कारणों से यदि समाज पिछड़ रहा है, तो इसके लिए कोई एक व्यक्ति जिम्मेदार नहीं है, बल्कि समाज हर व्यक्ति जिम्मेदार है. इसके सबसे ज्यादा जिम्मेदार वे लोग हैं, जो शिक्षित व संपन्न होने के बाद समाज के लिए कुछ नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि समाज के प्रति हर व्यक्ति अपनी जवाबदेही को समझे. जो शिक्षित हैं उनका दायित्व है कि वे अपने साथ-साथ औरों को भी आगे बढ़ने में मदद करें, तभी समाज का विकास संभव है. इस अवसर पर भागवत मुर्मू, शैलेन मुर्मू, रसराज महतो, राकेश चंद्र मुर्मू, पिथो सोरेन, मानसिंह सोरेन, बुधराय मुर्मू, मंगल मुर्मू,विपिन चंद्र मुर्मू, विभीषण टुडू, रुपेन टुडू समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है