Jamshedpur News :
यह करोड़ों की लागत से बना रेलवे का अंडर पास है, इसे नाला समझने की भूल नहीं करें. वर्षों के आंदोलन के बाद रेलवे ने इसके निर्माण के महत्ती योजना भी बनायी, लेकिन हालात यह है कि पहली ही बारिश में इसमें न केवल पानी भर गया, बल्कि सीमेंट की दीवारों से भी पानी की लिकेज व फव्वारे साफ निकलते देखे जा सकते हैं. रेलवे द्वारा बनाये जा रहे इस अंडर पास की इंजीनियरिंग देख कर लोग हैरान हैं. पहले ही चरण में यह हाल तो बाद में इसे देखनेवाला कौन होगा. अंडर पास में पानी पूरा भरा हुआ है, दो वाहनों का एक साथ पार होना भी मुश्किल है. छत व दीवारों से पानी टपकने से उससे पार होनेवाले वाहन सवार भींग जा रहे हैं. मानसून के दौरान लोको कॉलोनी आने-जाने वाले राहगीरों के लिए अंडर पास आफत बनेगा. अंडरपास में पानी की निकासी का भी कोई मार्ग नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है