Jamshedpur News :
बिष्टुपुर पटियाला बार के पास मंगलवार की रात युवकों ने सोनारी संगम बिहार निवासी व लॉजिस्टिक संचालक रीतेश कुमार सिंह व उसके साथी आदित्यपुर निवासी अमित शर्मा की पिटाई कर दी. लाठी-डंडा व हॉकी स्टिक से रीतेश कुमार सिंह की पिटाई की गयी. जिससे वे लहूलुहान हो गये. बीच-बचाव करने पर युवकों ने अमित शर्मा की भी पिटाई की. इसके बाद हमलावर फरार हो गये. जानकारी मिलने पर रीतेश के परिजन पहुंचे और उन्हें टीएमएच ले गये, जहां आइसीयू में उनका इलाज चल रहा है. घायल रीतेश के भाई राजेश कुमार सिंह ने बताया कि भाई की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करे. इस संबंध में उन्होंने बिष्टुपुर थाना में लिखित शिकायत भी की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है