जमशेदपुर. अमन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से मदरसों के बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन 25 मई से मानगो के गांधी मैदान में किया जायेगा. उक्त जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ अफरोज शकील, मो ताहिर हुसैन, शाहिद अख्तर व मो शाहिद ने संयुक्त रूप एक प्रेस वार्ता में दी. इस कैंप में लगभग 10 मदरसे के बच्चे हिस्सा लेंगे. नि:शुल्क रूप से आयोजित होने वाली इस समर कैंप में रोजाना फुटबॉल, क्रिकेट, हैंडबॉल, रनिंग व फिटनेस ट्रेनिंग दी जायेगी. दस दिवसीय इस समर कैंप में शामिल होने वाले सभी बच्चों को प्रमाण-पत्र व मेडल दिया जायेगा. पिछले चार वर्षों से मदरसों के बच्चों के लिए आयोजित होने वाले इस कैंप का उद्देश्य बच्चों को खेलकूद से जोड़ना और उनको फिटनेस के प्रति जागरूक करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है