21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : टाटा स्टील में बड़ा हादसा : लोको वैगन की चपेट में आने से ठेका कर्मी की मौत

Jamshedpur News : टाटा स्टील प्लांट में रविवार देर रात लोको (मालगाड़ी) इंजन के वैगन की चपेट में आने से एक ठेका कर्मचारी की मौत हो गयी. मृतक की पहचान 34 वर्षीय सुनील कुमार सिंह के रूप में की गयी है

ठेका कर्मी बिहार के सासाराम के थे रहनेवाले

Jamshedpur News :

टाटा स्टील प्लांट में रविवार देर रात लोको (मालगाड़ी) इंजन के वैगन की चपेट में आने से एक ठेका कर्मचारी की मौत हो गयी. मृतक की पहचान 34 वर्षीय सुनील कुमार सिंह के रूप में की गयी है, जो बिहार के सासाराम के निवासी थे और वर्तमान में जमशेदपुर के आस्था ट्विन सिटी स्थित सिगनाथ अपार्टमेंट में किराये के फ्लैट में रहते थे. उनके परिवार में पत्नी और तीन माह का एक बच्चा है. उनका भाई संदेश कुमार बिहार के सासाराम में अधिवक्ता हैं. उनके एक रिश्तेदार दया हैं, जिनको कंपनी के अधिकारियों ने जानकारी दी, जिसके बाद घटना की जानकारी परिवार को दी गयी. सूचना मिलते ही टाटा स्टील के अधिकारी मौके पर पहुंचे और फैक्ट्री इंस्पेक्टर तथा पुलिस को सूचित किया गया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. कंपनी ने घटना की आंतरिक जांच शुरू कर दी है कि किन परिस्थितियों में यह हादसा हुआ.

घटना रविवार रात करीब डेढ़ बजे टाटा स्टील परिसर के वेस्ट मार्शलिंग यार्ड के ट्रैक संख्या-5 पर घटी. सुनील मेसर्स राइट्स इंडिया नामक ठेका कंपनी के तहत कार्यरत थे. इनबाउंड रेल संचालन के दौरान लोकोमोटिव संख्या-145 जब 11 कैप्टिव टीजीएस वैगनों को पहले से खड़े चार विशेष खाली बॉक्स वैगनों से जोड़ रहा था, तभी ग्राउंड क्रू का डेजिग्नेटेड पर्सन (डीपी) यानी सुनील कुमार लोको की चपेट में आ गये. लोको ऑपरेटर से अचानक संपर्क टूटने पर जब खोजबीन शुरू की गयी, तो सुनील को वैगन के पहियों के नीचे दबा पाया गया. उन्हें तुरंत निकालकर वेस्ट प्लांट के फर्स्ट एड मेडिकल टीम की मदद से टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

क्या कहना है टाटा स्टील का

टाटा स्टील के प्रवक्ता ने बताया कि टाटा स्टील के लॉजिस्टिक ऑपरेशन (इनबाउंड) में रात करीब 1:30 बजे एक घटना में 34 वर्षीय सुनील कुमार सिंह नामक व्यक्ति की मौत हो गयी. वह राइट्स लिमिटेड कंपनी का कर्मचारी था. कंपनी ने कहा कि इस संबंध में और सूचनाएं इकट्ठा की जा रही है, जिसके बाद अपडेट किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel