Jamshedpur news.
खासमहल स्थित सदर अस्पताल परिसर में शुक्रवार को विश्व जनसंख्या दिवस का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, सांसद विद्युत महतो, विधायक मंगल कालिंदी, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर उपायुक्त ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है. मौके पर सीएस ने परिवार नियोजन के लिए सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिले में 31 जुलाई तक परिवार नियोजन कार्यक्रम चलाया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को परिवार नियोजन की जानकारी दी गयी. इसके साथ ही इसके प्रचार प्रसार के लिए रथ रवाना किया गया जो सभी जगहों पर जाकर परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक करेगा. इसके साथ ही अस्पताल परिसर में स्टॉल लगाया गया है, जिसमें एक माह तक लोगों को परिवार नियोजन के बारे जानकारी दी जायेगी. वहीं कार्यक्रम में 35 से ज्यादा एएनएम, सहिया व डॉक्टरों सहित अन्य कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. इस दौरान डीपीएम विनय कुमार, हाकिम प्रधान सहित अन्य कई डॉक्टर, कर्मचारी व पदाधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है