Jamshedpur News :
मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार के निर्देश पर बुधवार को डिमना रोड में सड़क और चौक-चौराहों पर कचरा फेंकने वालों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान डिमना रोड में कचरा फेंकने वाले लोगों को चिह्नित करते हुए 5000 रुपये ऑन स्पॉट जुर्माना वसूला गया. नगर निगम प्रशासन ने इस अभियान को प्रतिदिन चलाने और ऐसा करने वालों से जुर्माना वसूलने की बात कही. निगम प्रशासन ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि सड़क किनारे या चौक-चौराहों पर कचरा नहीं फेंके. कचरा वाहन के द्वारा डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन किया जा रहा है. अभियान में सफाई पर्यवेक्षक, रेवेन्यू क्षेत्र के कर्मी, कार्यालय कर्मी आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है