Jamshedpur News :
नो इंट्री खुलते ही गुरुवार को मानगो पुल पर जाम लग गया, जिससे करीब एक घंटे तक आमजन और स्कूली बच्चे परेशान रहे. भारी वाहनों के परिचालन की अनुमति मिलते ही ट्रैफिक का दबाव अचानक बढ़ गया. इसी दौरान स्कूलों की छुट्टी भी हो गयी, जिससे स्कूली वाहन भी इस जाम में फंस गये. परिणामस्वरूप साकची पंप हाउस रोड, भुइयांडीह से बर्निंग घाट रोड, मानगो पारडीह रोड और डिमना रोड तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी. आगे निकलने की होड़ ने स्थिति और बिगाड़ दी. इतना ही नहीं, मानगो छोटा पुल भी इससे अछूता नहीं रहा और वहां भी ट्रैफिक पूरी तरह जाम हो गया. हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने जाम को हटाने के लिए तत्परता दिखायी, लेकिन भारी भीड़ और वाहनों की अव्यवस्थित आवाजाही के कारण जवानों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी. स्थानीय लोगों ने ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने और नो इंट्री समय का पुनः मूल्यांकन करने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है