22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होल्डिंग टैक्स जमा करने के लिए आज और कल खुले रहेंगे मानगो निगम कार्यालय

मानगो नगर निगम कार्यालय ( पुरानी बिल्डिंग ) रविवार 30 मार्च और 31 मार्च सोमवार को खुला रहेगा. हाेल्डिंग टैक्स जमा करने की आखिरी तारीख 31 मार्च है

-सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक जमा होगा बकाया टैक्स

-31 मार्च है टैक्स जमा करने की अंतिम तिथि, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे काउंटर

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो नगर निगम कार्यालय (पुरानी बिल्डिंग) रविवार 30 मार्च और सोमवार 31 मार्च को खुले रहेंगे. 31 मार्च को होल्डिंग टैक्स जमा करने की अंतिम तिथि है, जो इस बार रविवार और ईद-उल-फितर की छुट्टी के दिन पड़ रही है. हालांकि, आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निगम ने कार्यालय खोलने का निर्णय लिया है. निगम के सिटी मैनेजर प्रदीप कुमार ने बताया कि टैक्स काउंटर रविवार और सोमवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे, ताकि लोग अंतिम समय में भीड़-भाड़ से बचकर अपना टैक्स समय पर जमा कर सकें.

होल्डिंग टैक्स, वाटर टैक्स और म्युनिसिपल ट्रेड लाइसेंस (नया/रिन्यूअल) जमा करने के लिए नागरिक छुट्टी के दिन भी भुगतान कर सकते हैं. नगर निगम ने हेल्पलाइन नंबर 7909010310 (शिवम कुमार) और 9123461823 (पंकज कुमार) जारी किए हैं, जहां लोग सहायता ले सकते हैं. वित्तीय वर्ष 2024-25 में मानगो नगर निगम का 14 करोड़ रुपये टैक्स वसूलने का लक्ष्य है, और अब तक 12.5 करोड़ रुपये वसूल किये जा चुके हैं. टैक्स का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों जैसे फोन पे, पेटीएम, गूगल पे के जरिये भी किया जा सकता है.

बिजली कार्यालय भी खुले रहेंगे:

बिजली का बकाया जमा करने के लिए रविवार को बिजली कार्यालय भी खुले रहेंगे. ताकि उपभोक्ता अपना बिल जमा कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel