Jamshedpur news.
राजनीतिक कार्यकर्ता सौरभ विष्णु ने मानगो वासियों को डिमना लेक का पानी दिलाने की मांग को लेकर फिर से उपायुक्त से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. सौरभ ने बताया की पूर्व में उपायुक्त के निर्देशानुसार उन्होंने सरकार द्वारा पानी के मामले में नामांकित जिला के पदाधिकारी दीपांकर चौधरी मुलाकात की और संबंधित मामले पर चर्चा की. सौरभ विष्णु ने बताया कि श्री चौधरी ने सेफ्टी प्वाइंट वाटर हाइड्रेंट पर अपनी सहमति जतायी और जांच का आदेश देने का आश्वासन दिया. श्री चौधरी ने यह भी बताया कि डिमना से जो पानी पाइप से आता है वह फिल्टर नहीं है. सौरभ ने उपायुक्त से डिमना लेक के पास एक वाटर फिल्टर प्लांट लगाने की व्यवस्था करने को कहा, ताकि भविष्य में मानगो वासियों का पानी का संकट दूर हो सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है