पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की पूछताछ
परिजनों के अनुसार- मानसिक रूप से विक्षिप्त है युवती
Jamshedpur News :
सिदगोड़ा थानांतर्गत होमियोपैथिक सेंटर के पास अर्द्धनग्न हालत में एक युवती को देख कर लोगों ने दुष्कर्म की आशंका जताते हुए सिदगोड़ा पुलिस को फोन किया. आसपास के लोगों की मदद से युवती को कपड़ा दिया गया. घटना सोमवार सुबह करीब छह बजे की है. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने युवती से पूछताछ की. उसने बताया कि उसके साथ कोई घटना नहीं घटी है और न ही उसके साथ मारपीट हुई है. वहीं सूचना मिलने के बाद युवती की मां भी सिदगोड़ा थाना पहुंची. युवती की मां ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी मानसिक रूप से विक्षिप्त है. वह बिना किसी को बताये ही तीन दिन पूर्व घर से निकल गयी थी. वे लोग उसकी खोजबीन कर रहे थे. अभी अचानक से उनके किसी परिचित से पता चला कि सिदगोड़ा में किसी युवती को पुलिस ने थाना में रखा है. उसके बाद वे लोग यहां पहुंची. युवती की मां ने बताया कि वह पूर्व में भी बिना किसी को बताये घर से निकल गयी थी. उसका इलाज भी चल रहा है. सिदगोड़ा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी ने बताया कि युवती और उसकी मां की ओर से कोई भी लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है