जमशेदपुर. सामाजिक संस्था अमन वेलफेयर सोसाइटी की ओर से मानगो क्षेत्र में मदरसा के बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया है. शनिवार को ईदगाह मैदान के समीप स्थित मकतब फैज-ए-मोहम्मद में बच्चों के लिए के लिए वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसमें रेड हाउस विजेता बना. विजेता टीम में उमैर अली, सीबतैन, अदीब, आबिद व असद उल शामिल थे. विजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि डॉ अफरोज शकील ने विजेताओं को गेंद प्रदान दी. मौके पर हाफिज अदान खान और शाहिद अख्तर मौजूद थे. उल्लेखनीय है अमन वेलफेयर की ओर से मानगो क्षेत्र में मदरसे के बच्चों को फिटनेस व खेल के प्रति जागरु करने के उद्देश्य से समर कैंप का आयोजन किया जायेगा. कैंप का समापन दो जून को गांधी मैदान में होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है