चोर गिरोह ने नकद समेत कई सामान उड़ाये, पुलिस छानबीन में जुटी
Jamshedpur News :
मानगो थानांतर्गत एनएच-33 स्थित राम-लक्ष्मण हनुमान मंदिर का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने मंदिर की दानपेटी, ध्वनि यंत्र समेत कई सामान की चोरी कर ली. इस संबंध में मंदिर कमेटी के मुख्य प्रबंधक दयाकांत तिवारी ने मानगो पुलिस और स्थानीय नेता विकास सिंह को फोन कर मामले की जानकारी दी. इसके बाद मानगो पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की. घटना रविवार देर रात की है. मंदिर कमेटी के मुख्य प्रबंधक दयाकांत तिवारी ने बताया रविवार की रात करीब 10 बजे हर दिन की तरह मंदिर का पट बंद कर अपने घर चले गये थे. साेमवार की सुबह जब मंदिर के मुख्य पुजारी सूर्यकांत पांडे ने मंदिर का पट खोला तो देखा कि मंदिर के भीतर का पूरा सामान बिखरा हुआ है. मंदिर परिसर में रखी अलमारी का ताला भी टूटा हुआ है और उसमें रखे कई सामान और छह हजार रुपये भी गायब हैं. उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी दी, जिसके बाद हमलोग आये और पुलिस को सूचित किया. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को पकड़ने के प्रयास में जुट गयी है.क्षेत्र में नशा करने वाला गिरोह सक्रिय : विकास सिंह
स्थानीय नेता विकास सिंह ने कहा कि क्षेत्र में नशा करने वाला गिरोह सक्रिय है. नशा का कारोबार भी खूब फल-फूल रहा है. पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी मानगो में लॉटरी व नशा का अवैध कारोबार चल रहा है. जिसका दुष्परिणाम सामने है. उन्होंने पुलिस से इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है