26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टेल्को क्लब में 11 स्कूलों 101 बालिकाओं को दी गयी छात्रवृत्ति

मानसी (टाटा मोटर्स ऑफिसर्स वाइफ्स एसोसिएशन) क्लब की ओर से शनिवार को टेल्को क्लब में वार्षिक बालिका छात्रवृत्ति कार्यक्रम आयोजित किया.

टाटा मोटर्स ऑफिसर्स वाइफ्स एसोसिएशन के कार्यों की प्लांट हेड ने की तारीफ

वरीय संवाददाता जमशेदपुर .

मानसी (टाटा मोटर्स ऑफिसर्स वाइफ्स एसोसिएशन) क्लब की ओर से शनिवार को टेल्को क्लब में वार्षिक बालिका छात्रवृत्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि टाटा मोटर्स के प्लांट हेड सुनील तिवारी ने क्लब की सराहना करते हुए कहा कि मानसी क्लब समाज के विभिन्न वर्गों के उत्थान में बहुमूल्य योगदान दे रहा है. क्लब हर क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है. शिक्षा और सहायता के क्षेत्र में मानसी का प्रयास अत्यंत सराहनीय है.

कार्यक्रम के दौरान 11 स्कूलों की 101 छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की गयी. क्लब की अध्यक्षा नीतू तिवारी ने बताया कि मानसी 1997 से समाज सेवा में सक्रिय है और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के भविष्य को संवारना इसका प्रमुख उद्देश्य है.क्लब की सचिव रीना पदन ने संगठन की गतिविधियों की जानकारी दी, जिनमें स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण, आजीविका और विशेष रूप से बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देना शामिल है.

मौके पर टाटा मोटर्स के प्लांट हेड सुनील तिवारी, क्लब अध्यक्षा नीतू तिवारी, सचिव रीना पदन, संयुक्त सचिव दीपा फर्नांडो, कोषाध्यक्ष मौसमी दास, संयुक्त कोषाध्यक्ष जया वर्धन सहित टाटा मोटर्स अस्पताल के चिकित्सक डॉ. संजय श्रीवास्तव, जीएम डॉ. देविंदर पदन, डॉ. राजेश ठाकुर, एचओडी मेडिसिन बीएन सिंह, पीके सिन्हा, शिक्षक, छात्र एवं कई गैर-सरकारी संगठनों के सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel