28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. सीमेंट कामगार यूनियन की जेनरल बॉडी मीटिंग में कई मुद्दों पर चर्चा

सीमेंट वेज बोर्ड अवार्ड के साथ सेवा शर्त पाने की लड़ाई जारी रहेगी

Jamshedpur news.

सीमेंट कामगार यूनियन की जेनरल बॉडी मीटिंग जोजोबेड़ा चेसिस टीओपी यार्ड में हुई. निगमानंद पाल की अध्यक्षता में हुई इस जेनरल बॉडी मीटिंग में कई मुद्दों पर चर्चा की गयी.

ज्ञात हो कि जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट में उत्पादन, मेंटनेंस, इलेक्ट्रिकल, पंप, कंप्रेशर, क्लीनिंग, हाउस कीपिंग, गार्डेन, कैंटीन, एमएचएस, स्टोर आदि में काम करने वाले मजदूरों ने सीमेंट वेज बोर्ड अवार्ड के साथ सेवा शर्त पाने की लड़ाई झारखंड उच्च न्यायालय में 2008 से लड़ते आ रहे हैं. इसकी सुनवाई झारखंड उच्च न्यायालय में चार अप्रैल को हुई, जिसे पाने के लिए मजदूरों ने आगे तन, मन, धन, से सहयोग करने का फैसला किया. साथ ही यह भी कहा कि आज लगभग 16 वर्ष बीत चुके हैं. न्यायालय से न्याय की गुहार लगाते, बहुत सारे मजदूर इसकी आशा लिये सेवानिवृत्त भी हो गये. दूसरी ओर सीमेंट कामगार यूनियन द्वारा 15 सूत्री मांग पत्र नुवोको सीमेंट प्रबंधन को पिछले एक माह पहले सौंपा गया है. यह समझौता एक जनवरी 2025 से लंबित है. मजदूरों ने यह भी तय किया है कि एक मई मजदूर दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा. मजदूरों को संबोधित करते हुए महासचिव सह एटक झारखंड के सचिव अंबुज कुमार ठाकुर ने सभा में उपस्थित सभी मजदूरों को एकता बनाए रखने की अपील की. इस मीटिंग में सत्येंद्र सिंह, शंभू सिंह, ज्वाला प्रसाद, अजय सिंह, राम सिंह, रेणु मुर्मू, सबिता सोरेन, रंजन पांडेय के साथ सैकड़ों मजदूर शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel