Jamshedpur News :
एसएसपी पीयूष पांडेय ने बुधवार को जिला के कई थाना प्रभारी को बदल दिया है. जिसके तहत सीसीआर इंस्पेक्टर नित्यानंद प्रसाद को मानगो थाना प्रभारी बनाया गया है, जबकि मानगो थाना प्रभारी निरंजन कुमार को सीतारामडेरा थानेदार बनाया गया है. पुलिस केंद्र में पदस्थापित सचिन कुमार दास को एमजीएम थाना और अविनाश कुमार को परसुडीह थाना प्रभारी बनाया गया है. परसुडीह थाना प्रभारी मो. फैज अहमद को सीसीआर इंस्पेक्टर नियुक्त किया गया है. सिदगोड़ा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी खान को पटमदा अंचल निरीक्षक, बिरसानगर थाना प्रभारी विवेक कुमार पंडित और सुंदरनगर थाना प्रभारी पवन कुमार को पुलिस केंद्र भेजा गया है. उनके स्थान पर सोनारी थाना में पदस्थापित एसआइ अमित कुमार चौधरी को बिरसानगर और पोटका थाना में पदस्थापित एसआइ अजित कुमार मुंडा को सुंदरनगर थाना प्रभारी बनाया गया है. घाटशिला अंचल निरीक्षक बैजनाथ कुमार को जुगसलाई थाना प्रभारी बनाया गया है. वहीं, घाटशिला थाना प्रभारी मधुसूदन डे को जुगसलाई यातायात प्रभारी बनाया गया है. जुगसलाई यातायात प्रभारी बीरेंद्र कुमार सिदगोड़ा थाना प्रभारी बनाये गये हैं. गोलमुरी यातायात प्रभारी भूषण कुमार को साइबर थाना भेजा गया है. पटमदा अंचल निरीक्षक वंश नारायण सिंह को घाटशिला थाना प्रभारी और साइबर थाना में पदस्थापित शैलेंद्र को गोलमुरी यातायात प्रभारी बनाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है