Jamshedpur news.
रेलवे द्वारा लंबी दूरी के साथ-साथ लोकल ट्रेनों को भी लगातार रद्द किया जा रहा है. लोकल ट्रेनों को रद्द किये जाने का कारण कोल्हान में दैनिक मजदूरी करनेवाले यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे ने तकनीकी कार्य का हवाला देते हुए सोमवार (23 जून) को टाटा-चक्रधरपुर मेमू और टाटा-बरकाकाना मेमू सहित कई प्रमुख लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इन ट्रेनों पर हर दिन मजदूर, कर्मचारी और किसान सफर करते हैं.ये ट्रेनें आज रहेंगी रद्द
टाटानगर- चाकुलिया-टाटानगर मेमू (68128-68127), चाईबासा-टाटानगर-चाईबासा मेमू (68138-68137), टाटानगर-बादामपहाड़-टाटानगर मेमू (68129-68130), टाटानगर-राउरकेला-टाटानगर मेमू (68043-68044), टाटानगर-बादामपहाड़-टाटानगर मेमू (68133-68134), बरकाकाना-टाटानगर-बरकाकाना मेमू (68085/68086), चक्रधरपुर-टाटानगर-चक्रधरपुर मेमू (68010-68009), टाटानगर-खड़गपुर मेमू (68006), खड़गपुर-टाटानगर मेमू (68013).ये ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेशन
धनबाद-टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस (13301-13302), आद्रा में, आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल मेमू (68055-68056) पुरुलिया तक ही चलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है