Jamshedpur news.
टाटानगर- खड़गपुर रेल ट्रैक की मरम्मत व नयी लाइन पर चलनेवाले कार्य को लेकर 16 से 24 जून तक इस मार्ग पर रेल परिचालन प्रभावित रहेगा. इस कारण छह जोड़ी मेमू, पैसेंजर एवं एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी, जबकि कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है, जिनका परिचालन बदले हुए स्टेशनों से होगा. रेलवे ने जारी सूचना में बताया कि रेल सुविधा में वृद्धि को लेकर इस अवधि के लिए ब्लॉक लिया गया है. ब्लॉक के कारण खड़गपुर-टाटानगर पैसेंजर (58027) 19 से 23 जून तक, टाटा-खड़गपुर पैसेंजर (58028) 20 से 24 जून, झाड़ग्राम-पुरुलिया-झाड़ग्राम मेमू (68023-68024) 16 से 24 जून, खड़गपुर-टाटानगर-खड़गपुर मेमू (68123-68124) 20 से 24 जून, खड़गपुर-टाटा मेमू (68011) 16 से 24 जून, टाटा-खड़गपुर मेमू (68014) 16 से 24 जून, हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस (12021-12022) 20, 21, 23 व 24 जून, झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम एक्सप्रेस (18019 18020) 22 व 24 जून को रद्द रहेगी.सिलघाट टाउन-तांबरम एक्सप्रेस (15630 )20 जून को भाया जयचंडीपहाड़-आद्रा-मेदनापुर-हिजली परिवर्तित मार्ग से चलेगी. अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस (12833) 20 व 23 जून को भाया सीनी-कांड्रा-चांडिल-आद्रा-मेदनापुर-खड़गपुर परिवर्तित मार्ग से चलेगी. रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस (22892) 21 जून को भाया कोटशिला-राजाबेरा-जमुनिया टांड-आद्रा-मेदनापुर-खड़गपुर परिवर्तित मार्ग से चलेगी. नयी तिसुकिया-तंबरम एक्सप्रेस (15930) 23 जून को भाया जयचंडीपहाड़-आद्रा-मेदनापुर-हिजली परिवर्तित मार्ग से चलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है