महिलाओं की समस्याएं सुनीं, डीलर को लगायी फटकार
Jamshedpur News :
परसुडीह हलुदबनी के गोबराटोला में राशन डीलर पर लाभुकों ने अभद्र व्यवहार व राशन वितरण में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया था. साथ ही स्थानीय महिलाओं ने दुकानदार का लाइसेंस को रद्द करने की मांग की थी. राशनिंग विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को इसकी जांच करायी. विभाग के मार्केटिंग अफसर अरूण कुमार राशन डीलर पर लगे आरोपों की सच्चाई जानने के लिए परसुडीह थाना क्षेत्र के हलुदबनी के गोबराटोला स्थित दुकान पर पहुंचे.मार्केटिंग अफसर ने स्थानीय महिलाओं से बातचीत कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. महिलाओं ने अपनी समस्या से उन्हें अवगत कराया. महिलाओं की समस्याएं सुनने के बाद मार्केटिंग अफसर ने राशन डीलर बीसी गोप को फटकार लगायी. साथ ही उन्हें निर्देश दिया कि राशन वितरण में किसी तरह की कोताही नहीं बरतें. साथ ही लाभुकों से अच्छा व्यवहार करने को कहा. उन्होंने बताया कि वे जल्द ही अपनी जांच रिपोर्ट राशनिंग विभाग को सौंपेंगे. उसके बाद विभाग अपने नियम व प्रावधान के तहत आगे की कार्रवाई करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है