जमशेदपुर. ब्रह्मर्षि विकास मंच के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सातवीं बार सामूहिक उपनयन संस्कार 13 व 14 अप्रैल को अमल संघ मैदान सिदगोड़ा में आयोजित किया जा रहा है. आयोजन स्थल पर मड़वा मंडप के साथ अन्य पंडाल बनाये गये हैं. मंच की ओर से बताया गया कि सामूहिक उपनयन हुलासगंज, बिहार के आचार्य डॉ रंगेश शर्मा एवं उनके पांच सदस्यीय आचार्यों के द्वारा संपन्न कराया जाएगा. इस वर्ष कुल 10 बटुकों का उपनयन मंच द्वारा कराया जा रहा है. उपनयन का सारा खर्च मंच द्वारा वहन किया जायेगा. बरूआ के परिवार को किसी भी प्रकार का कोई भी खर्च नहीं करना पड़ेगा. बरूआ के वस्त्र से लेकर पूजन सामग्री में उपयोग होने वाली सभी सामग्री, बरूआ के परिवार के सभी सदस्यों के ठहरने से लेकर नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था मंच द्वारा किया जायेगा.
दोपहर 12 बजे मंडपाछादन
कार्यक्रम के प्रथम दिन 13 अप्रैल को दोपहर 12 बजे मंडपाछादन, दो बजे से सत्यनारायण भगवान का पूजन एवं कलश स्थापना, तीन बजे मटकोर, चार बजे हल्दी, संध्या छह बजे से संस्कार पर प्रवचन एवं रात्रि आठ बजे से भतखई होगी. कार्यक्रम के दूसरे दिन 14 अप्रैल को प्रात: आठ बजे से मुंडन एवं उपनयन, संध्या पांच बजे से संस्कार पर प्रवचन एवं सात बजे से सम्मान समारोह एवं रात्रि भोज का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम के प्रथम दिन मुख्य अतिथि के रूप में चतरा के सांसद कालीचरण सिंह उपस्थित रहेंगे. दूसरे दिन सम्मान समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र राय, विशिष्ट अतिथि के रूप में गंगा मेमोरियल अस्पताल के प्रबंधक डॉ नागेंद्र सिंह उपस्थित रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है