Jamshedpur news.
नव युवक समाज सेवा समिति के अध्यक्ष सह एमएस फिजिकल डिफेंस एकेडमी बागबेड़ा के संचालक मनोज सिंह के नेतृत्व में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के का आयोजन किया गया. इस अवसर पर एकेडमी के बच्चे और मैदान में टहलने आने वाले लोगों के साथ योगाभ्यास किया गया. सभी लोगों ने मिलकर योग रूपी उत्सव का हिस्सा प्रतिदिन सुबह उठकर बनने एवं भारत सहित संपूर्ण विश्व को रोग मुक्त करते हुए सदा निरोग रहने की प्रार्थना की. इस योग शिविर में मुख्य रूप से समिति के महामंत्री सुरेश प्रसाद, उपाध्यक्ष श्यामू मिश्रा, राम जय सिंह त्यागी, कोषाध्यक्ष किरन देवी, चंदन चौबे, विक्की कुमार एवं समिति के सदस्य और एकेडमी के बच्चे उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है