Jamshedpur news.
टाटानगर स्टेशन से शुक्रवार को टाटानगर-चाईबासा और टाटानगर-चाकुलिया मेमू पैसेंजर ट्रेन की शुरुआत सांसद विद्युत वरण महतो ने हरी झंडी दिखाकर की. इस मौके पर प्लेटफॉर्म नंबर एक पर कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें सांसद ने बताया कि नयी ट्रेन के चालू होने से स्थानीय दैनिक यात्रियों को राहत मिलेगी. उन्होंने बताया कि नयी रेल लाइन बनने पर चांडिल से बोड़ाम, पुरुलिया के अलावा चाकुलिया से बहरागोड़ा तक मेमू ट्रेन चलाने की योजना है. इसे लेकर वे मंत्रालय से बातचीत कर रहे हैं. मौके पर उपस्थित विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि जनता की अपेक्षाओं के मुताबिक केंद्र की मोदी सरकार सुविधाएं बढ़ा रही है. मौके पर डीआरएम चक्रधरपुर तरुण हुरिया के अलावा जमशेदपुर महानगर भाजपा अध्यक्ष सुधांशु ओझा, उद्योग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नीरज सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.22 मिनट देर से खुली चाकुलिया मेमू ट्रेन :
टाटानगर से चाकुलिया के लिए ट्रेन करीब 22 मिनट देर से 11 बजकर 22 मिनट पर खुली. इसका निर्धारित समय सुबह 11 बजे है. ट्रेन के भीतर साफ-सफाई भी उतनी बेहतर नहीं थी.ऐसे चलेगी टाटानगर-चाईबासा-टाटानगर मेमू (ट्रेन नंबर 68137/68138)
ट्रेन संख्या 68137 हर दिन रात 08:55 बजे टाटानगर से चल कर 11:00 बजे चाईबासा पहुंचेगी. ट्रेन का ठहराव आदित्यपुर में रात 09:03 बजे से 09:04 तक, गम्हरिया में रात 09:09 से 09:10 बजे तक, बीरबांस स्टेशन पर रात 09:17 से 09:18 बजे तक, सीनी रात 09:24 से 09:25, महालीमुरूप में रात 09:31 से 09:32, राजखरसावां में रात 09:41 से 09:42, पंड्राशाली में रात 09:51 बजे से 09:52 तक में होगा. वापसी में ट्रेन संख्या 68138 चाईबासा से सुबह 03:20 बजे रवाना होगी और सुबह 05:45 बजे टाटानगर पहुंचेगी. ट्रेन का सभी स्टेशनों पर एक मिनट का ठहराव रहेगा.
टाटानगर-चाकुलिया-टाटानगर मेमू (ट्रेन संख्या 68128/68127)
ट्रेन संख्या 68128 रविवार को छोड़ कर प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे टाटानगर से प्रस्थान करेगी. इसके बाद दोपहर 12:45 बजे चाकुलिया पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 68127 (शनिवार छोड़कर प्रतिदिन) प्रस्थान दोपहर 03:00 बजे चाकुलिया से करेगी और शाम 05:00 बजे टाटानगर पहुंचेगी. इस ट्रेन का ठहराव सलगाझारी, गोविंदपुर, आसनबनी, राखा माइंस, गालूडीह, घाटशिला, चिरुगोड़ा, धालभूमगढ़, कोकपाड़ा सहित अन्य स्टेशनों पर होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है