Jamshedpur news.
बागबेड़ा नया बस्ती में रविवार को जैक बोर्ड के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. पंसस सुनील कुमार गुप्ता ने संध्या दास, रिया कुमारी, मुस्कान कुमारी, श्रुति मिश्रा को मेडल व अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया. मौके पर पंसस सुनील कुमार व उप मुखिया मुकेश सिंह ने कहा कि पंचायत क्षेत्र में शैक्षणिक माहौल को बनाने व छात्रों के मनोबल को मजबूत करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया. आने वाले दिनों में इसका भव्य आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर मुकेश सिंह, सुनील गुप्ता, गोपाल पंजियारा, प्रदीप ठाकुर, आनंद कुमार, अमन कुमार, साजन कुमार, संजय ठाकुर, दीपक सिंह, पोरेश कायल, सौरभ अग्रहरि, पंकज पंजियारा आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है