स्कूल में वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन
Jamshedpur News :
सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल में शनिवार की शाम वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया. यह समारोह न केवल वर्ष भर की उपलब्धियों का उत्सव था, बल्कि छात्रों की एकेडमिक, सांस्कृतिक और सर्वांगीण प्रतिभा को मंच देने का भी अवसर बना. कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन से हुआ. इसके बाद प्रार्थना सभा और मनमोहक प्रार्थना नृत्य की प्रस्तुति की गयी. इस अवसर पर प्रिंसिपल सिस्टर स्टेफी ने कहा कि यह संध्या केवल पुरस्कारों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारे मूल्यों, समर्पण और निरंतर विकास की भावना का प्रतीक है. कहा कि इस समारोह के केंद्र में अपॉस्टोलिक कारमेल की वह प्रेरणादायी विरासत है, जिसकी स्थापना वेनरेबल मदर वेरोनिका ने की थी. उनका सपना था कि भारत की बेटियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ आत्मविश्वास और संस्कार भी मिले. कहा कि सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल इसी दृष्टिकोण को आगे बढ़ा रहा है. इस अवसर पर अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. पूर्ण उपस्थिति दर्ज कराने वाले छात्राओं को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया.आइसीएसइ और आइएससी टॉपर्स को ट्रॉफी से नवाजा गया
आइसीएसइ श्रेणी
1. राम अवतार चाचरा मेमोरियल ट्रॉफी (श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने के लिए) श्रेया मुखर्जी (98.6%)आइएससी श्रेणी
चंद्रशेखर ट्रॉफी (कला संकाय में सर्वोच्च अंक) – हरनूर संधू (98.25%)सम्पूर्ण सिंह ट्रॉफी – वाणिज्य संकाय में सर्वोच्च अंक- केएस. शिवानी (98%)
लियो परेरा ट्रॉफी – विज्ञान संकाय में सर्वोच्च अंक- प्योर साइंस: स्नेहल राय (98%), बायो साइंस: आर्या (95.25%)इंदिरा पटनायक मेमोरियल ट्रॉफी – आइएससी में समग्र सर्वश्रेष्ठ अंक- हरनूर संधू (98.25%)
प्राइमरी व मिडिल में इन्हें मिला विशेष पुरस्कार
सर्वश्रेष्ठ कार्मेल गर्ल अवॉर्ड – डी. तन्वीआउटस्टैंडिंग स्टूडेंट अवॉर्ड – ए. मानवी
मिडिल स्कूल
उबाल्डो गोम्स मेमोरियल ट्रॉफी – सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर- सहाना गुरुनाथन लीडरशिप अवॉर्ड (कक्षा 6) – स्व. आशालता सिन्हा की स्मृति में- वरन्या श्रीवास्तवडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है