एमजीएम थाना क्षेत्र के डिमना नाले से मिला शव, मां ने की पहचान
सहेली समेत अन्य पर हत्या का केस दर्ज
रविवार की रात करीब नौ बजे सहेली के साथ घर से निकली थी सोनिया
Jamshedpur News :
एमजीएम थाना क्षेत्र के तुड़ियाबेड़ा स्थित डिमना नाले से सोमवार की सुबह एक युवती का शव बरामद किया गया. शव प्लास्टिक के बोरे में बंद था. युवती के हाथ-पैर बंधे हुए थे और गला तेजधार हथियार से रेता गया था. मृतका की पहचान संकोसाई रोड नंबर 5 निवासी 19 वर्षीय सोनिया सिंह सरदार के रूप में हुई है. पुलिस को सुबह सूचना मिली कि नाले में एक बोरे में बंद शव पड़ा है. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को बाहर निकाला. प्रारंभिक जांच में यह साफ हुआ कि युवती की निर्मम हत्या कर शव को नाले में फेंका गया है. पहचान नहीं होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया. देर शाम मृतका की मां और बहन एमजीएम थाना पहुंचीं. पुलिस उन्हें पोस्टमार्टम हाउस लेकर गयी, जहां मां ने शव की पहचान सोनिया के रूप में की.रविवार की रात सहेली के साथ गयी थी सोनिया
मृतका की मां ने पुलिस को बताया कि सोनिया रविवार रात करीब नौ बजे अपनी एक सहेली के साथ घूमने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन फिर लौटकर नहीं आयी. रातभर परिवार ने उसकी तलाश की, पर कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस ने मां के बयान के आधार पर युवती की सहेली समेत अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली है. मामले की जांच जारी है. पुलिस ने कहा है कि जल्द ही घटना में शामिल सभी आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है