पुराने अस्पताल में 20 बेड का है बर्न वार्ड, अभी सात मरीज करा रहे इलाज
Jamshedpur News :
एमजीएम अस्पताल के बर्न यूनिट में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. हर दो या तीन दिन में एक बर्न का मरीज इलाज कराने के लिए पहुंच रहा है. डिमना रोड स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नये अस्पताल में बर्न यूनिट के लिए सिर्फ पांच बेड दिया गया है. जबकि पुराने अस्पताल में बर्न यूनिट में 20 बेड है. इस समय यहां सात मरीजों का इलाज चल रहा है. बर्न यूनिट के एचओडी डॉ ललित मिंज ने बताया कि अस्पताल में अधिकतर गरीब तबके के मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं. वे लोग बाहर में इलाज नहीं करा पाते हैं.बर्न के मरीजों का इलाज काफी दिनों तक चलता है. अगर पांच बेड भर जाता है, तो फिर मरीजों को भर्ती करने में समस्या उत्पन्न हो जायेगी. बेड खाली होने के बाद ही मरीज को भर्ती लिया जायेगा. जिससे बेड के अभाव में मरीज को रेफर करना पड़ेगा. जो मरीजों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है. उन्होंने कहा कि प्राचार्य डॉ डी हांसदा से नये अस्पताल में भी कम से कम 20 बेड की मांग की गयी है. ताकि इलाज कराने आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है